पीड़ित परिवार को मिले बेहतर योजनाओं का लाभ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शैलशिल्पी विकास संगठन ने द्वारीखाल के ठांगर गांव में गुलदार के हमले में घायल हुए बच्चों के परिवार को बेहतर योजनाओं का लाभ दिलवाने की मांग की है। कहा कि जिस भवन में परिवार दशकों से रह रहा है। उसकी भूमि भी सरकारी अभिलेखों में परिवार के नाम दर्ज नहीं है।
समस्याओं के संबंध में संगठन के अध्यक्ष विकास आर्य ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि 21 सितंबर को ग्राम ठांगर में गुलदार ने सात वर्षीय बालक कार्तिक पर हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल कर्तिक को एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर किया गया है। बताया कि तीन दिन पूर्व संगठन ने ग्राम ठांगर पहुंचकर परिवार की आर्थिक मदद की थी। गांव पहुंचने पर संगठन को पता चला कि परिवार दयनीय स्थिति में दिन काट रहा है। बताया कि परिवार दशकों से जिस भूमि पर कब्जे-काश्त निवास कर रहा है, वो भूमि राजस्व अभिलेखों में उनके नाम की जानी चाहिए। जिससे परिवार को किसान सम्मान निधि, आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का बेहतर लाभ मिल सकें। बताया कि कार्तिक की मां करीना देवी अनुसूचित जाति की इंटर पास महिला है, जिसे गांव में ही आंगनबाड़ी केंद्र, भोजन माता या अन्य तरह से मानदेय पर आधारित नौकरी दी जा सकती है। संगठन ने परिवार के लिए घर के समीप विद्युत पोल लगाने व भवन मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता देने की भी मांग उठाई। इस मौके पर विजेंद्र रिंगोडी, सतीश प्रकाश, धर्मप्रकाश, अनिल अमोला, सुनील रिंगोड़ी, राजेंद्र सिंह नेगी, सैन सिंह, संदीप कुमार, मनमोहन आदि मौजूद रहे।