Uncategorized

पुल निर्माण के चलते सरयू नदी का पानी डायवर्ड किया

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बागेश्वर। सरयू नदी में पुल निर्माण के चलते नदी का पानी बागनाथ मंदिर की ओर डायवर्ड कर दिया है। इस कारण शवदाह को आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी से नगर पालिका अध्यक्ष को भी दो चार होना पड़ा। उन्हें शवदाह स्थल तक पहुंचने के लिए अपने जूते उतारकर हाथ से पकड़ना पड़ा। लोगों ने प्रशासन से इस तरह की मनमानी दूर करने की मांग की है। मालूम हो कि इन दिनों बागनाथ मंदिर से नुमाईशखेत तक पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके लिए सरयू नदी में डंपर से लेकर ट्रकों को उतारा गया है। इन वाहनों को निर्माण स्थल पहुंचाने के लिए पानी को डायवर्ड किया गया है। इससे शवदाह को आने वाले लोगों परेशानी बढ़ गई है। लोग कंधे में लकड़ी रखकर घुटने-घुटने पानी से गुजरने को मजबूर हैं। रविवार को एक शवयात्रा में शामिल पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल को भी इस समस्या से जूझना पड़ा। उन्होंने पहले जूते उतारे। उन्हें हाथ में पकड़कर नदी पार की और यात्रा में शामिल हुए। उसके बाद उन्होंने निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को जलभराव ठीक करने को कहा। पालिकाध्यक्ष के निर्देश के बाद ठेकेदार ने जेसीबी के माध्यम से नदी का समतल किया। इसके बाद परेशानी दूर हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!