मनी टावर वेलफेयर सोसाईटी के कार्यकर्ताओ ने राहगीरों को पिलाया मीठा शर्बत
हरिद्वार। मनी टावर वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में मीठा शरबत वितरित किया। भीषण गर्मी के बीच बड़ी संख्या में लोगों ने जल का प्रसाद ग्रहण किया। शैलेश गुलाटी ने कहा कि भीषण गर्मी में लोगों की जल सेवा करने से बड़ा पुण्य का कोई और कार्य नहीं है। दिन प्रतिदिन बढ़ रही गर्मी के कारण शहरवासी परेशान हैं। शैलेश गुलाटी ने शहरवासियों से अपील की कि गर्मी के मौसम में छबील लगाकर आने जाने वालों को शीतल जल पिलाएं। जिस से उन्हें गर्मी से राहत मिल सके। विनय गोयल ने कहा कि गर्मी अधिक है। लोगों को बच्चों व वृद्घों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। शीतल पेय पदार्थ का अधिक से अधिक सेवन करें। धूप से बचें, राहगीरों को छबील लगाकर शर्बत वितरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस अवसर पर विनय गोयल, रवि छाबड़ा, शिवी छाबड़ा, पवन टंडन, दीपक भाटिया, एमज़ी़गोस्वामी, अक्षित बहल आदि ने सामूहिक रूप से सड़क पर आने जाने वाले लोगों को रोक-रोक कर ठंडा मीठा शरबत पिलाया।