फिर बढ़ने लगा कोरोना, सावधानी है जरूरी
-पिछले दो हफ्तों में कोरोना के सक्रिय मरीजों में हुई है 35 प्रतिशत की वृद्धि
-प्रदेश में देहरादून के बाद अल्मोड़ा में सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं सामने
जयन्त प्रतिनिधि।
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना धीरे-धीरे फिर से दस्तक देता दिखाई दे रहा है। पिछले दो हफ्तों में कोरोना के सक्रिय मरीजों में करीब 35 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है। राज्य में देहरादून के बाद अल्मोड़ा जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। राज्य में कोरोना केसों की संख्या पहले के मुकाबले काफी कम हुई है। लेकिन नवंबर के दूसरे हफ्ते के बाद से कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है।
हालांकि किसी मरीज के गंभीर होने की सूचना नहीं है, बावजूद इसके तीसरी लहर की आशंका के बीच सक्रिय मरीजों की संख्या में वृद्धि होना चिंता की बात है। जानकारों का कहना है कि अधिकतर लोगों को कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं, बावजूद कोरोना के मरीजों का सामने आना भी हैरान कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट करने के साथ ही एक्टिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग करने के काम में जुटी है।
बाक्स
इस तरह बढ़ रहा कोरोना
तिथि कोरोना केस
7 नवंबर 141
14 नवंबर 177
21 नवंबर 192
बाक्स
वैक्सीनेशन की रफ्तार हुई धीमी
उत्तराखंड में पिछले 50 दिनों में वैक्सीनेशन की स्थिति बहुत धीमी रही है। अब 2021 वर्ष के अंत तक टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा कर पाना मुश्किल लग रहा है। सरकार ने 31 दिसंबर तक राज्य में सभी 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है, इसको पूरा करने के लिए अगले 40 दिन में हर रोज 75 हजार से ज्यादा डोज की जरूरत पड़ेगी।