सोमवार को बदले मौसम ने करवाया ठंड का एहसास
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में सोमवार सुबह अचानक बदले मौसम ने लोगों को ठंड का एहसास करवा दिया। पूरे दिन क्षेत्र में बारिश का दौर चलता रहा। बारिश से पूर्व इससे पूर्व क्षेत्र में अंधेरा छा गया था। साथ ही तेज हवाएं भी चलने लगी थी। बारिश के कारण कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति भी देखने को मिली। कई घंटे तक बिजली भी गुल रही।
सोमवार को सुबह से ही बारिश का मौसम बना हुआ था। सुबह साढ़े दस बजे क्षेत्र में अचानक अंधेरा छाया गया। वाहनों को भी हेडलाइट खोलकर आवाजाही करनी पड़ी। इसके बाद तेज बारिश शुरू हुई। करीब दो बजे तक चली तेज बारिश ने पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया। झंडाचौक चौराहे के साथ ही बदरीनाथ मार्ग, देवी रोड सहित अन्य स्थानों पर जल भराव की स्थिति देखने को मिली। जल भराव के कारण आमजन को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर नालियां चौक होने से सड़कों पर पानी बह रहा था। दोपहर बाद पूरे दिन हल्की बारिश का दौर चलता था। शाम के समय बारिश थमने के बाद घरों से बाहर निकले बुजुर्ग व बच्चों ने ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लिया।