शराब परोसने वालों का होगा सामाजिक बहिष्कार
नई टिहरी। प्रतापनगर क्षेत्र में शराबबंदी को लेकर चल रही नशामुक्ति समिति की मुहिम रंग लाने लगी है। क्षेत्र के ग्रामीण अब मांगलिक तथा सामुदायिक कार्यों में शराबबंदी को लेकर जागरुक होने लगे हैं। अब बागी गांव के ग्रामीणों ने मांगलिक तथा सामुदायिक कार्यों में शराब न परोसने का निर्णय लिया है। सोमवार को प्रतापनगर के बागी गांव स्थित भैरव देवता मन्दिर प्रांगण में आयोजित नशामुक्ति समिति की बैठक में ग्रामीणों ने मेहंदी, शादी, जन्मदिवस, चूड़ाकर्म आदि कार्यों में शराब नहीं परोसे जाने की शपथ ली। कार्यक्रम सयोजक राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पंवार ने कहा कि मांगलिक और सामाजिक कार्यों में शराबबंदी को लेकर ग्रामीण अब जागरुक होने लगे हैं। बताया कि बैठक में ग्रामीणों ने इसी माह होने वाली मेहंदी कार्यक्रम में कॉकटेल पार्टी का पूर्ण रुप से बहिष्कार किया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष राजपाल राणा ने कहा कि समिति की ओर से क्षेत्र में चलाई जा रही शराबबंदी की मुहिम युवा वर्ग के लिए वरदान है। इस मुहिम के चलने से लोग अब नशामुक्त आयोजन करवाने के लिए प्रेरित हो रहे है, वहीं ग्रामीण इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में कुंवर सिंह, कुन्दन सिंह राणा, साहब सिंह बगियाल, विशन सिंह, कुलदीप सिंह, चतर सिंह, पिगला देवी, सुंदरा देवी, आशा देवी आदि मौजूद रहे।