द्वाराहाट में चोरों ने एक रात में तीन दुकानों के तोड़े ताले
अल्मोड़ा। द्वाराहाट नगर क्षेत्र के साथ की कई दुकानों पर चोरों ने धावा बोल दिया। जानकारी के अनुसार चोरों ने शनिवार रात रानीखेत रोड स्थित नैनवाल इलेक्ट्रिक स्टोर के ताले तोड़ इक्कीस सौ की धनराशि के साथ ग्लाइडर और हैमर मशीन पार कर ली। वहीं, गिरधर सिंह अधिकारी के इलेक्ट्रिक तराजू की दुकान से 3500 की नगदी के साथ ही बैटरी चोरी कर ली। इसके अलावा पूजाखेत रोड पर प्रकाश सिंह की दुकान के ताले भी चोरों ने तोड़ डाले। हालांकि यहां शोर मचने पर चोर फरार हो गए।
चोरी की घटना के बाद पुलिस ने सभी दुकानों में मौका मुआयना कर स्थिति की जानकारी ली। पुलिस लगातार चोरों को पकड़ने के लिए हर स्तर से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी की वारदात से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। इलेक्ट्रिक स्टोर के मालिक विनोद नैनवाल ने कहा दो पूर्व भी कुछ अज्ञात अराजक तत्वों ने दुकान में घुसने की कोशिश की थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने घटना के पीटे नशेड़ियों और अराजक तत्वों का हाथ होने की संभावना जताते हुए जल्द खुलासे की बात कही है।