रानीखेत में चोरों ने एटीएम में बोला धावा

Spread the love

अल्मोड़ा। नगर में चोरों के हौंसले बुलंद हैं। नैनीताल बैंक और सदर डाकघरघ् के ताले तोड़ने के बाद अब मंगलवार तड़के सुबह चोरों ने नगर में एचडीएफसी बैंक के एटीएम का शटर तोड़ कर एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया। हालांकि सफलता नहीं मिली। लेकिन चोरी के प्रयास की सिलसिलेवार वारदातो से नगर में सनसनी है। गत 22 मार्च को स्थानीय नैनीताल बैंक की शाखा में ताले तोड़ने के बाद पांच दिन पहले चोरों ने सदर बाजार स्थित डाकघर के भी ताले तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया था। इधर, मंगलवार तड़के करीब चार बजे चोरों ने नगर में सीबीआई के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम का शटर तोड़कर भीतरघ् एटीएम मशीन तोड़ने का नाकाम प्रयास किया। सूचना परघ् मौके पर पहुंचे एसएसआई सुनील बिष्ट नेघ् घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना स्थल पर पुलिस को शटर तोड़ने में प्रयोग किया गया सब्बल बरामद हुआ। पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *