घर में घुसकर चोरों ने गहने व नकदी पर किया हाथ साफ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद मुख्यालय में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बेखौफ होकर चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे है, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है। बीती गुरुवार की देर रात को कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक ही मोहल्ले में चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया। जिसमें से एक में चोर सफल भी हुए। जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित के मुताबिक चोरों ने उनके घर से दो मोबाइल फोन, नगदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई तहरीर में थाना मोहल्ला निवासी शशिमोहन ने बताया कि बीती रात खाना खाने के बाद वे अपने दो बच्चों के साथ सो गए। देर रात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब नींद खुली तो पता चला कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और कमरे से दो मोबाइल फोन व 4 हजार की नकदी सहित ज्वेलरी पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। बताया कि वे यहां किराए के कमरे पर रहते हैं। उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। वहीं इसी मोहल्ले में किराना व्यापारी दिगंबर पंवार की दुकान में चोरों ने दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की। बताया कि चोरों ने सरिया से ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन चोर इसमें सफल नही हो पाए। कोतवाल नंदकिशोर भट्ट ने बताया कि दोनों मामलों में तहरीर प्राप्त हुई है। टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।