पौड़ी गढ़वाल में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत, 192 पहुंचा आंकड़ा

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
जनपद पौड़ी गढ़वाल के बेस चिकित्सालय श्रीनगर में एक और बेस चिकित्सालय श्रीनगर में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। सीएमओ पौड़ी गढ़वाल ने बताया कि मंगलवार को तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। अब तक जिले में 192 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जनपद में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के कोविड टीकाकरण हेतु 458 वॉयल एवं 18 से 44 वर्ष तक के व्यक्तियों के टीकाकरण हेतु 321 वॉयल वैक्सीन उपलब्ध है। राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रत्येक बुधवार, शनिवार को नियमित टीकाकरण को प्रभावी रूप से चलाया जायेगा। जबकि सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौडी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जनपद पौड़ी में वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियंत्रण, बचाव एवं ग्रसित व्यक्तियों के उपचार के लिए जनपद स्तर पर अभियान के रूप में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होेंने बताया कि मंगलवार को 18 से 45 वर्ष के कुल 577 व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण किया गया, जिसमें जीआईसी पौडी में 284, जीआईसी कण्वघाटी कोटद्वार में 293 व्यक्ति शामिल हैं, जबकि एचएनबी गढ़वाल सेंटर यूनिवर्सिटी श्रीनगर गढवाल में वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण टीकाकरण नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में सैम्पलिंग जारी है। पूर्व में लिये गये सैम्पल के आधार पर जनपद में मंगलवार को 66 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाए गये। वहीं 24 मई 2021 को कुल 1009 व्यक्तियों की कोरोना सैम्पलिंग की गयी है, जिनकी रिपोर्ट अभी अपेक्षित है। मंगलवार को 408 कोविड मरीज रिकवर होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। जनपद में आज तक कोविड मरीजों हेतु 186 ऑक्सीजन बेड, 25 आईसीयू बेड तथा 134 वेंटिलेटर कोविड मरीजों हेतु खाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *