खूनी संघर्ष में छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तीन लोग गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गत रविवार को लकड़ी पड़ाव में हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि लकड़ी पड़ाव में हुए खूनी संघर्ष में अशरफ पुत्र सहिद अहमद निवासी आमपड़ाव की मौत के मामले में रवि गौतम, उसके बेटे लक्ष्मण, विश्वास, पत्नी व अन्य दो निवासी झूलाबस्ती के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। गत रात पुलिस ने रवि गौतम, विश्वास व लक्ष्मण को मालगोदाम तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज
उधर, खूनी संघर्ष होने से पहले रविवार को दिन में जब रवि गौतम के भाई प्रशांत गौतम व उसकी पत्नी उर्मिला की नदीम से टक्कर हुई थी तो तब प्रशांत व उर्मिला नदीम को नहीं जानते थे। जिस पर उन्होंने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट की तहरीर दर्ज करवाई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, अभी रवि गौतम की पत्नी तारा की ओर से दी गई तहरीर जिसमें तारा ने घर में घुसकर मारपीट करने और नकदी लूटने का आरोप लगाया है पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।