बिग ब्रेकिंग

उत्तराखण्ड में एक बाद तीन वाहन दुर्घटनाएं: 19 की मौत, 5 घायल

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। उत्तराखण्ड में वाहन दुर्घटनाओं में 19 की मौत से गढ़वाल और कुमायूं में मातम पसर गया है। आज मंगलवार को एक बाद तीन वाहन दुर्घटनाओं की खबर सामने आयी है। चंपावत के बाद कोटद्वार और अब ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर हादसे की खबर मिली है। जिनमें 19 की जान चली गयी है।
कोटद्वार सें स्कूल जा रहे शिक्षकों का वाहन खाई में गिरा, तीन की मौत, दो घायल
कोटद्वार बुआ खाल मार्ग जनपद पौड़ी मार्ग पर भी एक हादसे में शिक्षकों की गाड़ी खाई में गिर गई जिसमें सवार 3 शिक्षकों की मृत्यु हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार में कुल पांच शिक्षक सवार थे। हादसे की सूचना के बाद दुगड्डा और गुमखाल से पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और कार सवार व्यक्तियों को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में भेजा गया है। हादसा नजीबाबाद बुआ खाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा एवं गुमखाल मार्ग पर हुआ जहां क्रैखाल क्षेत्र में वाहन चालक अपना नियंत्रण खो बैठा जिससे वाहन खाई में जा गिरी। वाहन में 6 लोग सवार थे।
मृतकों के नाम
पूनम रावत पत्नी प्रदुमन 45 वर्ष मानपुर कोटद्वार
बंदना भंडारी पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी शिवपुर 42 वर्ष मानपुर कोटद्वार
दीपक शाह पुत्र उत्तम सिंह 38 शिवपुर मृतक
घायलों के नाम
जय वीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 58 वर्ष रतनपुर सुखरो गाड़ी का मालिक और ड्राइवर
अरुण कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी सतेंद्र नगर कोटद्वार (30 )

चम्पावत में अब तक खाई से निकाले जा चुके 12 शव, दो शव के लिए रेस्क्यू जारी
चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर मैक्स दुर्घटना का शिकार हो गई। अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं। दुर्घटना बुुड़म से लगभग तीन किलोमीटर आगे हुई बताई जा रही है। हादसे के बाद शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर शोक जताया है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार मैक्स वाहन संख्या-यूके 04,टीए- 4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बीती रात 3 बजकर 20 मिनट के आस-पास मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सभी लोग ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी में शामिल होने गए थे। अधिकांश मृतक लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई।
16 में से 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। सभी 13 शव बरामद कर उनकी शिनाख्त भी कर ली गई है। मृतकों में चार महिलाएं और एक पांच साल की बच्ची भी शामिल है। जबकि गंभीर रूप से घायल चालक तथा एक अन्य व्यक्ति का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।


ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर अल्टो कार खाई में गिरी, दो की मौत; दो घायल
ऋषिकेश। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत ब्रह्मपुरी के समीप एक अल्टो कार खाई में गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं। उनका एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है। ये सभी नरेंद्र नगर के रहने वाले हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। हालांकि, तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी। अन्य घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ।


पुलिस ने दोनों मृत व्यक्तियों की शिनाख्त कर ली है। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि कार में एक महिला समेत चार लोग सवार थे, जो शिवपुरी से ऋषिकेश आ रहे थे। दुर्घटना में कार में सवार रामदयाल (56 वर्ष) पुत्र बुद्धि दास निवासी ग्राम चमेली पट्टी दोगी नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल और संजय निवासी चंबा टिहरी गढ़वाल शामिल है। घायलों में विकास भट्ट (30 वर्ष) निवासी पावकी देवी पट्टी दोगी नरेंद्र नगर और रीना पंवार (22 वर्ष )निवासी ग्राम चमेली पट्टी दोगी नरेंद्र नगर शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!