बनबसा में तंबाकू निषेध दिवस मनाया
चम्पावत। बनबसा डिग्री में बुधवार को एंटी ड्रग प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रोफेसर मुकेश कुमार के निर्देशन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं व कर्मचारियों ने प्रतिज्ञा ली गई कि हम हमारे समुदाय, परिवार व खुद को नशा मुक्त बनायेंगे। यहां पर कौशल विकास के प्रशिक्षक अंकित पुरी, प्रभारी प्राचार्य दिनेश कुमार गुप्ता, ड़ बीएन दीक्षित, ड़ शशी प्रकाश सिंह, ड़ सुधीर मलिक, हेम कुमार गहतोड़ी, त्रिलोक चंद्र कांडपाल, विनोद कुमार, प्रेमा गड़कोटी, शिवानी, दीपा विश्वास, अंजली, शिवानी, स्वाती गंगवार, एकता, काजल, कौशिक, लक्ष्मी, मेघा राना, नेहा रस्तोगी, नेहा सैनी, पूनम भंडारी, प्रिया सागर, सरस्वती कुमारी, सविता कोहली, सीमा जोशी, भारती रावत आदि रहे।