बालिका टॉफी रेस में रेंचल ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मैथोडिस्ट चर्च कोटद्वार परिसर में रविवार को खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में सभी आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया।
टॉफी रेस बालिका वर्ग में रेंचल, सानिया, वंशिका, गुब्बारा फोड़ बालिका वर्ग में आराधना सिंह, अभिषिक्ता सिंह, एकिशा चाल्र्स, 5 से 6 वर्ष बालक वर्ग दौड़ में एइथन, ऐकिर्ना ंसह, सार्मथ चाल्र्स, 6 से 8 बालक वर्ग दौड़ में आयुष सिंह, ऐसेन मैसी, थमोस सिंह, तीन साल बालक वर्ग दौड़ में सामर्थ चाल्र्स, रोमी डेविड, फिलेरिना सिंह, 8 से 10 साल बालक वर्ग में अयूष सिंह, रेरोन मैसी, अनुर्गहर्स ंसह, 8 से 10 साल बालिका वर्ग में इंजल सिंह मैसी, अनईका, टी सिंह, गुब्बार फोड़ महिला वर्ग में मंजू चाल्र्स, ऐल्विना, चंदा मैसी, म्यूजिकल चियर गल्र्स में आकांशा, जॅनिसिस विलियम, ऐलिशा चाल्र्स ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जौन माउंट सिंह, आशीष सिंह, पास्टर इंचार्ज डीॉ. डीएससीएम डेनियल, सहायक पास्टर विकास कुमार, मीडिया प्रभारी राजन चाल्र्स, अरूण चाल्र्स आदि मौजूद थे।