छात्रों को वैज्ञानिक स्वभाव के महत्व को बताया
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के खगोल भौतिकी तारामंडल में इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल ने स्टार्टअप के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार और आईपी प्रबंधन पर गुरुवार को कार्यशाला की।
बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल विवि के रिसर्च डेवलपमेंट सेंटर (आरडीसी) के निदेशक प्रो. हेमवती नंदन ने वैज्ञानिक स्वभाव के महत्व को समझाया और युवा दिमाग के वैज्ञानिक विकास में अवलोकन के महत्व और जिज्ञासा की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। गुरुवार को आयोजत कार्यशाला में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के डॉ. रविंदर कुमार ने पेटेंट, कॉपीराइट और ट्रेडमार्क के बारे में समझाया और स्टार्टअप के संदर्भ में उनके अंतर पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को आविष्कारों, कृतियों और विचारों पर बौद्धिक संपदा अधिकारों की व्याख्या की। आईआईसी के उपाध्यक्ष डॉ. विनीत कुमार मौर्य ने छात्रों को विषय की बेहतर समझ स्थापित करने के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार के संदर्भ में अनुसंधान परिप्रेक्ष्य और केस स्टडीज पर चर्चा की। इस मौके पर जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय, नई दिल्ली प्रो. विनोद, दिल्ली विवि के डॉ. रवि कांत, डॉ. भूपिंदर कुमार आदि मौजूद थे। (एजेंसी)