घर में खड़ी कार का टोल कट गया
काशीपुर। क्षेत्र में टोल प्लाजा पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। यहां एक स्वास्थ्य कर्मचारी की कार घर में खड़ी होने के बाद उनके खाते से टोल का शुल्क कट गया। उनकी शिकायत पर टोल प्रबंधन ने शुल्क वापस करा दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात राकेश चौहान ने कहा कि 29 जनवरी की रात उनकी कार घर पर गैराज में खड़ी थी। रात करीब नौ बजे उनके अकाउंट से टोल प्लाजा जगतपुर पट्टी पर 115 रुपये कटने का मोबाइल पर मैसेज आया। यह देखकर वह हैरान रह गए। उन्होंने टोल प्लाजा प्रबंधक से इस बात की शिकायत करते हुए मामले की जांच और पैसे वापस दिलाने की मांग की। टोल प्लाजा प्रबंधक पंकज दुबे ने बताया कि मामले की जांच कराई गई है। शिकायत मिलने पर शुल्क वापस करा दिया है।