नियम दरकिनार कर दौड़ रही श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली
रविवार सुबह बदरीनाथ मार्ग में सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों को मारी टक्कर
उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सिद्धबली दर्शन को पहुंचते हैं श्रद्धालु
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली श्रद्धलुओं की ट्रॉक्टर-ट्रॉली कब आमजन के जीवन पर भारी पड़ जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता। रविवार सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बदरीनाथ मार्ग राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के समीप सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों को टक्कर मारी दी। गनीमत यह रही कि उस समय सड़क पर कोई नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
कोटद्वार में स्थिति सिद्धबली बाबा मंदिर से सैकड़ों भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है। यही कारण है कि रविवार व मंगलवार को उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के विभिन्न गांव से सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली से यहां श्रद्धालु पहुंचते है। लेकिन, ट्रैक्टर-ट्रॉली में लदकर आने वाले यह श्रद्धालु खुद के साथ ही दूसरों की जिंदगी को भी दांव पर लगा रहे हैं। अधिकांश ट्रैक्टर-ट्रॉली में नंबर प्लेट तक नहीं होती। तेज रफ्तार में कोटद्वार शहर के बाजार से होकर गुजरने वाले इन ट्रैक्टर-ट्रॉली से हर समय हादसों का अंदेशा बना रहता है। कृषि कार्यों के लिए पंजीकृत यह ट्रैक्टर कई बार सिद्धबली मंदिर के आसपास बीच सड़क पर ही खराब हो जाते हैं। जिससे कई बार जाम की स्थिति बनी रहती है। रविवार सुबह भी सिद्धबली की ओर जा रही एक ट्रैक्टर- ट्रॉली का स्टेरिंग अचानक खराब हो गया। नतीजा ट्रॉली की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़े कई दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोपहिया वाहन चालक व ट्रैक्टर स्वामी का समझौता करवाया।