अतिक्रमण हटाने के विरोध में पालिकाध्यक्ष से मिले व्यापारी
रुद्रपुर। अतिक्रमण हटाने के विरोध में व्यापारियों ने पालिकाध्यक्ष से मिलकर उनकी समस्या का समाधान निकालने की मांग की। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि विधायक तिलकराज बेहड़ ने लोनिवि के उच्चाधिकारियों से व्यापारियों के पुर्नवास के लिए समय देने की मांग की है। सोमवार को लोनिवि ने हल्द्वानी रोड और रेलवे लाइन के बीच स्थित महाराणा प्रताप चौक से बेनी मजार तक के कब्जाधारियों को हटाने के लिए मुनादी की थी। इसी को लेकर बुधवार को नगरपालिका कार्यालय में आयोजित बैठक में अतिक्रमण की जद में आ रहे व्यापारियों ने कांग्रेसी नेता गुलशन सिंधी की अगुवाई में पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली और विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ से मुलाकात की। सिंधी ने बताया कि व्यापारी वर्षों से यहां व्यापार कर अपनी रोजी-रोटी चला रहे है। लोनिवि की कार्रवाई से व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। पालिकाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि विधायक तिलकराज बेहड़ की लोनिवि के उच्चाधिकारियों से वार्ता हुई है। उन्होंने व्यापारियों के पुर्नवास के लिए समय की मांग की है, इसलिए वह लोनिवि की आनन-फानन में की जाने वाली कार्रवाई का विरोध करेंगे। विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ ने कहा कि किच्छा के व्यापारियों का रुद्रपुर जैसा हाल नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन से वार्ता की जाएगी। बैठक में नजाकत खान, दानिश मलिक, रमेश जोशी, जगरूप सिंह गोल्डी, राजकुमार कोली, दुर्गेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।