कोटद्वार में ट्रैफिक पुलिस का पार्किंग प्लान फेल, बदरीनाथ मार्ग पर अब सड़क किनारे होगी पार्किंग
एनएच सहित संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए टै्रफिक पुलिस का सड़क के बीच में बनाया गया टे्रफिक प्लान फेल हो गया है। अब बदरीनाथ मार्ग पर सड़क किनारे वाहनों के लिए पार्किंग बनाई जायेगी। उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा के निर्देश पर गुरूवार को प्रशासन, एनएच,और नगर निगम की संयुक्त टीम ने बदरीनाथ मार्ग पर सड़क किनारे पार्किंग बनाने के लिए निरीक्षण किया। यातायात पुलिस की ओर से सड़क के बीच में बनाई गई पार्किंग का व्यापारी विरोध कर रहे है। व्यापारियों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने सड़क किनारे सफेद पट्टी के अंदर पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है।
ज्ञातव्य हो कि यातायात पुलिस ने नगर निगम से झंडाचौक तक शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रयोग के तौर पर सड़क के बीच में वाहनों को पार्क करने की योजना बनाई गई। लगभग एक माह से सड़क के बीच में ही वाहन पार्क किये जा रहे है। लेकिन इस पार्किंग से व्यापारियों सहित राहगीरों को दिक्कतें हो रही है। पिछले दिनों व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा को ज्ञापन सौंपकर पूर्व की व्यवस्था को यथावत रखने की मांग की थी। गत बुधवार को उपजिलाधिकारी ने तहसील परिसर में पुलिस, परिवहन विभाग व व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ बैठक की। व्यापारियों ने बताया कि यातायात पुलिस ने बिना निरीक्षण किये राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच में पार्किंग बना दी। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रशासन, नगर निगम और एनएच की टीम राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण कर पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित करेगी। एसडीएम के निर्देश पर गुरूवार को प्रशासन, एनएच,और नगर निगम की संयुक्त टीम ने बदरीनाथ मार्ग पर सड़क किनारे पार्किंग बनाने के लिए निरीक्षण किया। राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियन्ता आरके असवाल ने बताया कि हाईवे पर बनाई गई सफेद पट्टी के अंदर वाहनों के लिए पार्किंग बनाई जायेगी। जल्द ही सफेद पट्टी के अंदर मरम्मत करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि टेलीफोन लाइन के पोल हटाने के लिए बीएसएनएल को पत्र भेजा जाएगा। इस मौके पर नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र बिष्ट, संजय मित्तल, विवेक अग्रवाल आदि मौजूद थे।