पंचायत प्रतिनिधियों को दिया प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों को कार्यशाला में तकनीकी जानकारियां दी गई।
मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में जिला पंचायत प्रतिनिधियों को ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्वराज अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। हिमालय इंस्टीटयूट हास्पिटल ट्रस्ट के मास्टर ट्रेनर डा. राजीव बिजल्वाण, स्वजल प्रबंधक दीपक रावत ने ठोस अपशिष्ठ निवारण और डा. बीडी उनियाल ने गरीबी उन्नमूलन को लेकर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने सतत विकास के लक्ष्य के स्थानीयकरण पर चर्चा की। कार्यशाला का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष रचना बुटोला ने किया। इस मौके पर डीपीआरओ जितेंद्र कुमार, रविंद्र वर्मा, विवेक आनंद, कमल जोशी, लीला उनियाल आदि शामिल थे।