पुलिस कर्मियों की पत्नियों को दिया चावल के पापड़ बनाने का प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन की महिलाओं को रविवार को चावल के पापड़ बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। महिलाओं ने बढ़-चढ़कर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
महिला उपनिरीक्षक टीना रावत के सहयोग से पुलिस लाईन पौड़ी परिसर में जय ज्वाल्पा स्वयं सहायता समूह के वॉलिंटियर विकास चौहान की ओर से पुलिस परिवार की महिलाओं को चावल के पापड़ बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पुलिस परिवार की सभी महिलाओं ने प्रतिभाग किया। उपवा पौड़ी गढ़वाल द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।