जनजाति समाज ने फूंका पूर्व सीएम तीरथ का पुतला

Spread the love

काशीपुर। पीएम जनमन कार्यक्रम के दौरान जनजाति समाज की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए जनजाति समाज के लोगों ने पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत का पुतला फूंककर रोष जताया। उन्होंने तत्काल बयान को वापस लेकर समाज की महिलाओं से माफी मांगने की मांग की। बुधवार को गांव चनकपुर में अखिल भारतीय आदिवासी जिला उधम सिंह नगर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जीत सिंह की अगुवाई में दर्जनों जनजाति समाज के लोग एकजुट हुए। यहां उन्होंने पूर्व सीएम तीरथ रावत का पुतला फूंका। आरोप लगाया कि 15 जनवरी को हुए पीएम जनमन कार्यक्रम के दौरान गांव हल्दूखत्ता कोटद्वार में पूर्व सीएम ने अपने भाषण में बुक्सा जनजाति महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाई है। साथ ही कहा कि पूरे संवाद के दौरान किसी भी क्षेत्र में बुक्सा जनजाति महिलाओं का संवाद पीएम मोदी से नहीं कराया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं के आत्म सम्मान की बात करती है, लेकिन हल्दूखत्ता में महिलाओं के मान सम्मान को तार-तार किया गया। यहां कमेटी के विधानसभा अध्यक्ष पंचम सिंह, ब्लक अध्यक्ष अमर सिंह, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सचिव पच्चू सिंह, सिकंदर सिंह, विजय सिंह, पार्वती देवी, जिला मीडिया प्रभारी हरि सिंह, धर्म सिंह, मंगल सिंह, कुंवर सिंह, लखपत सिंह, वीर सिंह, रविंद्र सिंह, टेदन सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *