अनूप बहुगुणा को दी श्रद्धाजंलि
श्रीनगर गढ़वाल : वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं पूर्व सभासद अनूप बहुगुणा के पिता बुद्धिबल्लभ बहुगुणा के आकस्मिक निधन पर बार एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया। इस मौके पर बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी एवं बार एसोसिएशन श्रीनगर के संरक्षक अनूप श्री पांथरी ने कहा कि विद्वान व्यास एवं सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धि बल्लभ बहुगुणा को सामाजिक एवं परोपकार के कार्यों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। शोक व्यक्त करने वालों में बार एसो. के अध्यक्ष प्रमेश चन्द्र जोशी, सचिव ब्रह्मानन्द भट्ट, पूर्व अध्यक्ष दीपक भंडारी, पूर्व सचिव विकास पंत, कोषाध्यक्ष सुबोध भट्ट, उपाध्यक्ष जगजीत सिंह जयाड़ा, ओमप्रकाश मैठाणी, देवी प्रसाद खरे आदि शामिल थे। (एजेंसी)