हवलदार सोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
भाबर : 17 गढ़वाल राइफल जम्मू में तैनात कोटद्वार निवासी हवलदार सोहन सिंह की गत रविवार शाम हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मंगलवार को सेना के जवान उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर लेकर आए। यहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
सेना के वाहन से मंगलवार को सोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके निवास पर लाया गया, जहां पर प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने उनके आवास पर जाकर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर विमला रावत, सुरेन्द्र सेमवाल, चन्द्रमोहन रावत, प्रकाश लखेड़ा ने भी पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।