समाजसेवी बहुगुणा को दी श्रद्धांजलि
श्रीनगर गढ़वाल : बार एसोसिएशन श्रीनगर ने समाज सेवी सुशीला बहुगुणा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बार एसोसिएशन श्रीनगर के संरक्षक अनूप श्री पांथरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित समाज कल्याण विस्तार परियोजना की अध्यक्ष के रूप में सुशीला बहुगुणा ने अन्तराल के क्षेत्रों में अपनी पहुंच बनाई। शोक व्यक्त करने वालों में बार कांउसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी, प्रमेश चन्द्र जोशी, ब्रह्मानंद भट्ट, दीपक भण्डारी, विकास पंत, सुबोध भट्ट, प्रदीप मैठाणी, देवी प्रसाद खरे, बलवीर सिंह रौतेला, ओम प्रकाश मैठाणी, विवके जोशी आदि मौजूद थे। (एजेंसी)