रुद्रपुर। दो दिन पूर्व घर से लापता हुए अजय की गौला नदी में बहने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार अजय अपने तीन दोस्तों के साथ किच्छा डैम में नहाने गया था। दोस्तों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि नहाने के दौरान अजय गौला नदी के तेज बहाव में बह गया। इस घटना के बाद वह घबरा गए और उन्होंने घर आकर चुप्पी साध ली। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और भाजपा जिला कार्यकारी अध्यक्ष विवेक सक्सेना ने सीओ से मिलकर अजय को ढूंढने की मांग की है। मंगलवार को अजय श्रीवास्तव उर्फ हेमंत (17) पुत्र शंकर लाल निवासी ट्रक यूनियन वाली गली वार्ड-7 किच्छा घर से लापता हो गया था। अजय की काफी खोजबीन करने के बाद शंकर लाल ने कोतवाली में गुमशुद्गी दर्ज कराई थी। गुरुवार को शंकरलाल की जानकारी में आया कि मंगलवार को अजय अपने तीन दोस्तों के साथ गौला नदी पर बने किच्छा डैम में नहाने गया था। जिसके बाद पुलिस ने तीनों किशोरों को अपनी अभिरक्षा में लेकर घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार बच्चों ने बताया कि अजय नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव में बह गया। इससे वह तीनों घबरा गये। उन्होंने घर आकर किसी से भी घटना का जिक्र नहीं किया। अजय के डूबने की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष विवेक सक्सेना, वार्ड सभासद शोभत शर्मा ने वार्डवासियों के साथ कोतवाली पहुंच कर सीओ ओमप्रकाश शर्मा से मुलाकात की। किशोर की खोजबीन की मांग की। सीओ ने बताया कि अजय की तलाश करने के लिए एनडीआएफ, एसडीआरएफ की टीमें बनाई गई है।