चिनूक से केदारनाथ धाम पहुंचाई दो गोल्फ कार्ट
रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम में महिन्द्रा थार के बाद अब गोल्फ कार्ट को भी सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। चिनूक हेलीकॉप्टर से शनिवार को दो गोल्फ कार्ट केदारनाथ धाम पहुंचाई गई है। बताया जा रहा है कि यह दो इलेक्ट्रिक कारें विषम परिस्थितियों में यात्रियों को हेलीपैड से मंदिर परिसर तक पहुंचाएंगी। शनिवार को गौचर हवाई पट्टी से चिनूक हेलीकॉप्टर द्वारा दो सार्टी कर दो गोल्फ कार्ट को केदारनाथ धाम पहुंचाया गया। यह दो कारें पूर्व की तरह डीडीएमए लोनिवि के इलेक्ट्रिक डिविजन द्वारा खरीदी गई है। बताया जा रहा है कि यूकाडा और प्रशासन द्वारा यह कारें पहले ही स्वीकृति थी और खरीदी जानी प्रस्तावित थी। दोनों कारें बैटरी से चलने वाली हैं जिससे केदारनाथ में इन्हें संचालित करने में कोई दिक्कत नहीं है। शनिवार को मौसम बेहतर होने के कारण सुबह चिनूक हेलीकॉप्टर से दोनों कारें सुरक्षित धाम पहुंचा दी गई है। जिला पर्यटन अधिकारी एवं हेली नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि चिनूक की दो सार्टी में दोनों कारें केदारनाथ धाम पहुंच गई है। (एजेंसी)