विकासनगर। सहसपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी किए गए तीन भैंसवंशीय पशु बरामद किए गए हैं। गिरोह का एक और सदस्य फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। आरोपी ग्राहक बनकर पशुओं की रैकी करते थे और फिर मौका देखकर रात को पशु चोरी कर लेते थे। आरोपियों से पशु चोरी कर एकत्रित की गई पचास हजार रुपये की धनराशि भी बरामद की गई है। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि 17 मार्च को राजकुमार निवासी सहसपुर ने तहरीर देकर बताया था कि उनके घर के बाहर बंधा हुआ भैंस किसी ने चोरी कर लिया है। चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। टीमों ने घटनास्थल व उसके आसपास आने-जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चेक किया। साथ ही सर्विलांस के माध्यम से भी घटना में शामिल आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की। सीसीटीवी फुटेजों की जांच में पुलिस टीम को एक सदिंग्ध लोडर वाहन की फुटेज मिली। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपियों के आने-जाने वाले मार्गों की जानकारी के लिए देहरादून, हरिद्वार के साथ-साथ सरहदी राज्य उत्तर प्रदेश, हरियाण व हिमाचल की ओर आने जाने वाले मार्गों पर लगे लगभग 1500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चेक किया। जिसके बाद घटनाओं में हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश के गिरोह के शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल एक टीम को उत्तर प्रदेश व हरियाणा में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश के लिए भेजा गया। पुलिस की ओर से किए जा रहे लगातार प्रयासों से पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से पशु चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपियों के दोनों घटनाओं को अंजाम देने के लिए देहरादून आने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए गुरुवार रात को कुल्हाल क्षेत्र में नदी किनारे खड़े लोडर वाहन से चोरी के तीन छोटे-बड़े भैंसवंशीय पशुओं को बरामद करते हुए लोडर वाहन में सवार दो आरोपी असलम पुत्र स्व. नियामुदीन निवासी ग्राम खेरीबांस ताजेवाला थाना प्रतापनगर (खिजराबाद) जनपद यमुनानगर, हरियाणा और जीशान पुत्र बूंदु, निवासी ग्राम खुजनावर थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लोडर वाहन से जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों से भी पशु चोरी की घटनाओं को अजांम देना स्वीकार किया गया। एक अन्य आरोपी आरिफ उर्फ राशिद निवासी सिकरोड़ा थाना भगवानपुर हरिद्वार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उसके संभावित ठिकानों पर दबिशे दे रही है।