मासूम समेत दो को गंगनहर से सकुशल बाहर निकाला
रुड़की। आपदा राहत दल का कलियर में काफी मददगार साबित हो रहा है। 24 घंटे दल की ओर से गंगनहर में निगरानी की जा रही है। उर्स में अब तक चार जायरीनों को डूबने से बचाया गया है। मंगलवार को 8 वर्षीय बच्ची और 44 वर्षीय व्यक्ति को आपदा राहत दल ने अपनी जान पर खेल गंगनहर से सकुशल बाहर निकाल लिया। परिवार और स्थानीय पुलिस व जायरीनों ने आपदा राहत दल की पीठ थपथपाई है। एडिशनल एसआई बिशन सिंह खड़का, हेड कांस्टेबल विनोद नेगी, वीरेंद्र कुमार, सुभाष तोमर, सुनील चौहान, संतराम सिंह और राहुल कुमार को मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे के आसपास सूचना मिली कि गंगनहर में आसमा उम्र 8 वर्षीय पिता नदीम थाना अजमेर शरीफ दिल्ली और मोहम्मद शफीक उम्र 44 वर्ष निवासी जम्मू कश्मीर गंगनहर की तेज धार में बहकर डूब रहे हैं। जिसके बाद आपदा राहत दल ने तुरंत मोटर बोट से आसमा और शफीक के पास पहुंचकर उन्हें सकुशल गंगनहर से बाहर निकाल कर जान बचा ली। टीम के रेस्क्यू की कलियर में जमकर तारीफ हो रही है। अधिकारियों ने भी आपदा राहत दल के रेस्क्यू की ओर 24 घंटे निगरानी और अलर्ट रहने पर सराहना की है।