ऊधमसिंह नगर में अगस्त में अब तक 200 मिमी बारिश
रुद्रपुर । ऊधमसिंह नगर में हर वर्ष अगस्त में औसत 413 एमएम बारिश रिकार्ड होती है। वहीं इस इस माह में अब तक औसत बारिश के सापेक्ष करीब 200 एमएम बारिश हो चुकी है। वहीं जीबी पंत विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों ने अगले चार दिन तक लगातार बारिश की संभावना जतायी है।
जीबी पंत विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि तराई में अगस्त माह में किसी वर्ष 413 एमएम से कम तो कभी 413 से अधिक बारिश होती है। इस वर्ष अगस्त माह में अब तक औसत बारिश से पचास फासदी के करीब बारिश हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस बार अभी मानसून बना हुआ है। इसलिए इस बार भी औसत बारिश से अधिक बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि अगले चार दिन कुमाऊं में 35 एमएम बारिश और तराई में 20 से 25 एमएम बारिश हो सकती है। इधर विगत दिवस तराई के काशीपुर में 35 एमएम, बाजपुर में 2 एमएम, गदरपुर में 34 एमएम, रुद्रपुर में 8 एमएम, सितारगंज में 16 एमएम और खटीमा में 99 एमएम बारिश रिकार्ड की गयी।