हॉकी में ऊधमसिंहनगर बना चैंपियन
देहरादून। युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में शुक्रवार खेले गए हॉकी के फाइनल में ऊधमसिंहनगर ने चंपावत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में शुक्रवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं खेली गई। हॉकी का पहला मैच पौड़ी और पिथौरागढ़ के बीच खेला गया। इसमें पिथौरागढ़ ने 6-0 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में चंपावत ने उत्तरकशी को 4-0 के अंतर से पराजित किया। तीसरे मैच में यूएसनगर ने पिथौरागढ़ को 6-2 के अंतर से हराया और फाइनल में जगह पक्की की। पांचवा मैच देहरादून और चंपावत के बीच खेला गया, इसमें देहरादून ने चंपावत को 3-2 के स्कोर से शिकस्त दी। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में देहरादून ने पिथौरागढ़ को देहरादून ने 1-0 के अंतर से हराया। जबकि फाइनल में चंपावत के खिलाफ यूएसनगर 10-4 के अंतर से विजेता रहा। बता दें प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 12 हजार से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
बॉक्सरों ने सेमीफाइनल में दिखाया दम
इस दौरान बॉक्सिंग की विभिन्न वर्गों की सेमीफाइनल प्रतियोगिताएं हुई। इसमें 46-49 क्रिग्रा में देहरादून के मयंक ने हरिद्वार के शिवम को पराजित किया। 52-56 किग्रा वर्ग में पिथौरागढ़ के सावन ने हरिद्वार के अमन को हराया। 49-52 किग्रा वर्ग में ऊधमसिंहनगर के करन ने बागेश्वर के कमल को मात दी। 56-60 किग्रा में चंपावत के अनुज ने हरिद्वार के ध्रुव को हराया। बॉक्सिंग के विजेता खिलाफ फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं।