यूकेडी ने किया प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। यूकेडी ने पर्वतीय क्षेत्रों में सीट बेल्ट की बाध्यता हटाने व जल संस्थान द्वारा मनमाने तरीके से बिल भेजे जाने का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने मांगें नहीं मानने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन करने की चेतावनी दी। सोमवार को यूकेडी कार्यकर्ता जिला कार्यालय पहुंचे और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक काशी सिंह ऐरी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में सीट बेल्ट की अनिवार्यता जानलेवा साबित हो रही है। वाहन दुर्घटना होने के बाद सीट बेल्ट लगी होने से चालक का बाहर निकलना काफी मुश्किल होता है। जिससे उसकी मृत्यु भी हो सकती है। कहा कि जल संस्थान द्वारा इलेक्ट्रनिक मीटर लगाए गए हैं। पर चिप नहीं लगी होने से बाद मनमाने तरीके से बिल भेजे जा रहे हैं। गरीब लोगों, बारातघर व होटल कारोबारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यकर्ताओं ने बिजली का बिल माफ करने व वाहनों में सीट बेल्ट की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग की है। मौक पर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर पुनेड़ा, महामंत्री जगत मेहता, मदन पोखरिया, प्रेम सिंह बोरा, मनोज भंडारी, गणेश पंत, बीडी कोहली, चंद्रप्रकाश कोहली, दलीप धामी, गणेश पाल रहे।