हाय रे महंगाई, आलू, प्याज, टमाटर रह गए दिवाली की मिठाई, यूकेडी ने दी अनोखी बधाई
देहारादून। केडी ने दिवाली की अनोखी बधाई दी। पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिठाई का डिब्बा लेकर अपने शुभ चिंतकों को बधाई देने पहुंचे। सभी डिब्बों पर बाहर से ‘हाय रे महंगाई, आलू, प्याज, टमाटर रह गए दिवाली की मिठाई’ लिखा पर्चा चस्पा था। डिब्बों के अंदर आलू, प्याज और टमाटर भरे हुए थे। यूकेडी ने इस अनोखे अंदाज से बढ़ती महंगाई का विरोध जताया। केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि दिनों दिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है। आलू, प्याज, टमाटर की कीमतें बढ़ती जा रही हैं। केंद्रीय महामंत्री बहादुर सिंह रावत ने कहा कि महंगी होने के कारण मिठाई की मिठास भी कम हो गई है। ऐसे में पार्टी ने इस बार आलू, प्याज, टमाटर बांटकर दीपावली मनाने का निर्णय लिया। पार्टी के नेताओं ने सचिवालय परिसर, लक्खीबाग, माजरा, पटेलनगर, रायपुर विधानसभा, नेहरूग्राम आदि क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को आलू, प्याज टमाटर का वितरण किया। केंद्रीय संगठन मंत्री अनिल डोभाल ने लोगों से कम पटाखे जलाने की अपील की। कार्यकारी जिला अध्यक्ष किरण रावत ने कहा कि केंद्र सरकार को महंगाई कम करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। कार्यक्रम में केंद्रीय उपाध्यक्ष ललित, किशन सिंह मेहता, केंद्रीय सचिव अशोक नेगी, जिला प्रचार सचिव जितेंद्र, वीरेंद्र, रमानंद चौहान, निकेश, पंकज पैन्यूली, र्केट विधानसभा प्रभारी अनिरुद्घ काला आदि मौजूद थे।