महिला सशक्तिकरण की अनूठी पहल
जिले के दो निकायों में निर्वाचन की पूरी जिम्मेदारी महिला अधिकारियों के हाथ
जयन्त प्रतिनिधि।
रूदप्रयाग : आगामी निकाय चुनावों में न केवल महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटों का आरक्षण होगा अपितु जनपद रुद्रप्रयाग में दो नगर निकायों अगस्त्यमुनि और तिलवाड़ा के निर्वाचन संपन्न कराने की पूरी जिम्मेदारी भी महिलाओं के हाथों में ही होगी।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसी नगर निकाय चुनाव में रिटर्निंग अधिकारी और सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी महिलाएं हों। जनपद रुद्रप्रयाग में अगस्त्यमुनि और तिलवाड़ा में इन अधिकारियों को रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। अनीता पंवार जिला विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के लिए रिटर्निंग अधिकारी होंगी, जबकि सुनीता अरोड़ा जिला समाज कल्याण अधिकारी, मोनिका चुनेरा, सहायक निबंधक, सहकारी समितियां सपना तिवाड़ी, सहायक विकास अधिकारी उद्यान, ऊखीमठ सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगी। इसी तरह नगर पंचायत तिलवाड़ा के लिए मीनल गुलाटी, अधिशासी अभियंता, ग्रामीण निर्माण विभाग रिटर्निंग अधिकारी, जबकि रिंकी कुकरेती सहायक प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र शिखा बिंदोला सहायक विकास अधिकारी सहकारिता तथा प्रगति चैहान सहायक विकास अधिकारी सहकारिता को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। ज्ञातव्य है कि जनपद रुद्रप्रयाग में कुल 05 नगर निकाय हैं, जिनमें से दो नगर निकायों में पहली बार रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में शत-प्रतिशत महिलाओं को नियुक्त किया गया है।