उत्तराखंड

खतरनाक ट्रांसफार्मर, बिजली के उपकरणों को सुरक्षित बनाए यूपीसीएल

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। भाजपा पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने यूपीसीएल से शहर में राहगीरों व जानवरों के लिए जानलेवा बने ट्रांसफार्मर, बिजली उपकरणों, बिजली की तारों को व्यवस्थित करने की मांग की है। ईसी रोड में अधिशासी अभियंता केन्द्रीय विद्युत वितरण खण्ड गौरव सकलानी को सौंपे ज्ञापन में पार्षदों ने आरोप लगाया कि यूपीसीएल अधिकारी चमोली जैसी घटना से भी सबक नहीं सीखना चाहते हैं। पार्षदों ने लापरवाही के कुछ उदाहरण भी ईई के सामने रखे। सालावाला पार्षद भूपेन्द्र कठैत ने बताया कि कुछ समय पूर्व ईसी रोड पर एक खंबे से एक जानवर को करंट लगा लेकिन सूचना देने के तीन घंटे बाद तक मौके पर कोई काम नहीं किया गया। दिलाराम बाजार से राजभवन जाने वाले मार्ग में स्ट्रीट लाइट बंद होने व तारे लटकने की शिकायत एसडीओ को कई दफे की लेकिन अधिकारी काम के नाम पर बहाने बनाते रहते हैं। राजपुर रोड से सालावाला जाने वाली सड़क पर एक खंबा दो माह से गिरने की कगार पर है, खंबे से चिंगारियां निकलती है। स्कूली बच्चों आम लोगों की जान को खतरा है। इसी तरह की कुछ अन्य समस्याएं राजपुर रोड, ईसी रोड, पलटन बाजार आदि क्षेत्रों में भी है। लेकिन सम्बंधित अधिकारी इन समस्याओं को अनदेखा करते रहते हैं। पार्षदों ने समवेत स्वर में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। मौके पर भाजा के महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, मण्डल महामंत्री आशुतोष थापा, अंकित जोशी, मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा विनय गुप्ता, अम्मू थापा, चुन्नीलाल, विनय कोहली, कमल थापा, मंजीत रावत, मनीष गेरा, रविन्द्र शर्मा, पंकज कन्नौजिया, संजीव अरोड़ा, मन्ना रावत आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!