एक वर्ष बाद भी उत्तराखंड की बेटी को नहीं मिल पाया न्याय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रदेश की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड के एक वर्ष बीतने पर महानगर कांग्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने कहा एक वर्ष बाद भी अंकिता के माता-पिता अपनी बेटी को न्याय दिलवाने के लिए भटक रहे हैं।
इस अवसर पर वक्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार अंकिता भंडारी के परिवार को न्याय दिलाने में ढिलाई बरत रही है। अंकिता हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया था। प्रदेश सरकार से इस मामले में कठोर कार्रवाई की अपेक्षा थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। हत्याकांड के एक साल बीतने के बाद भी अंकिता के परिवार को इंसाफ नहीं मिल पाया है। मौके पर वक्ताओं ने हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने, मामले की सीबीआई जांच करने और रिसॉर्ट में मौजूद वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग की। तत्पश्चात अंकिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, धीरेंद्र बिष्ट, मीना बछवाण, विनीता भारती, आशुतोष वर्मा, जानकी बुड़ाकोटी, सुदर्शन रावत, सुनील दत्त सेमवाल और रजनीश उप्पल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।