उत्तराखंड की आर्थिक विकास दर में गिरावट
देहरादून। उत्तराखंड की आर्थिक विकास दर को झटका लगा है। 2019-20 में आर्थिक दर 1.5 फीसद गिरकर 4.30 फीसद तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में प्रति व्यक्ति आय में इजाफा हुआ है। ये 1.91 लाख से बढ़कर 2.02 लाख सालाना हो गई है। वहीं, राज्य सकल घरेलू उत्पाद में इससे पहले के साल की तुलना में छह फीसद की वृद्धि, 2019-20 में जीएसडीपी हुआ 199.72 हजार करोड़ रुपये। पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में भी इस साल कोरोना वायरस संक्रमण ने जिंदगी की रफ्तार थाम ली। कोरोना महामारी के चलते आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इसका असर रोजमर्रा की गतिविधियों के साथ ही आर्थिक हालातों पर भी पड़ा। आर्थिक गतिविधायां, कोरोबार, उद्योंग ठप पड़ने से कई युवाओं को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा और उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। कोरोना संक्रमण के चलते इस साल मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया, जिसका असर अर्थव्यवस्था पर भी देखने को मिला है और यही वजह है की उत्तराखंड की आर्थिक विकास दर में 1.17 फीसद गिरावट दर्ज की गई है। साल 2018-19 में ये जहां 5.8 थी तो वहीं 2019-20 में 4.30 दर्ज की गई है।