उत्तराखंड में 43 हजार के पार कोरोना संक्रमित
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 1069 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात ये है कि 1016 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से 11030 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 10156 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में फिर से सर्वाधिक 368 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें मंत्री व विधायक भी हैं तो आम नागरिक भी। राज्य में अब तक 42651 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 30107 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 11831 एक्टिव केस हैं, जबकि 201 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी आठ मरीजों की मौत हुई है। एम्साषिकेश में मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी गोपाल रावत सहित दो मरीजों की मौत हुई है। दून मेडिकल कलेज चिकित्सालय में भी दो मरीजों की मौत हुई है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब रिकवरी दर कुछ सुकून दे रही है। मंगलवार को भी प्रदेश में 1107 मरीज डिस्चार्ज किए गए। अच्छी बात ये है कि रिकवरी दर 70 फीसद से ऊपर चली गई है। जिन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है कि उनमें 454 देहरादून, 220 हरिद्वार, 85 अल्मोड़ा, 85 पौड़ी, 82 ऊधमसिंह नगर, 46 पिथौरागढ़, 41 चमोली, 36 टिहरी, 23 उत्तरकाशी, 16 नैनीताल, 9 बागेश्वर, 8 चंपावत व दो रुद्रप्रयाग से हैं।