उत्तराखंड में 496 नए कोरोना केस, 11संक्रमितों की मौत
देहरादून । उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 11 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जबकि 496 और लोग संक्रमित मिले हैं। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 83502 पहुंच गई है। वहीं, छह हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार,मंगलवार को 12205 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में पिछले 24 घंटे में 177 लोग संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 104, पिथौरागढ़ में 60, ऊधमसिंह नगर में 25, उत्तरकाशी में 24, हरिद्वार में 18, पौड़ी व चमोली में 17-17, अल्मोड़ा में 16, चंपावत व टिहरी में 13-13, बागेश्वर में आठऔर रुद्रप्रयाग जिले में चार संक्रमित मिले हैं। वहीं, 524 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। वहीं, प्रदेश में 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
इसमें सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में दो, कैलाश हॉस्पिटल में दो, हिमालयन हॉस्पिटल में एक, सिनर्जी हॉस्पिटल में एक, जया मैक्सवैल हॉस्पिटल में एक, श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में दो, जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में एकऔर एचएनबी बेस अस्पताल श्रीनगर में एकमरीज ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। अब तक प्रदेश में 1372 संक्रमितमरीजों की मौत हो चुकी है।