उत्तराखंड में कोरोना के रिकार्ड 1061 मामले, 27 हजार के पार संक्रमितों का आंकड़ा
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को रिकर्ड 1061 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 265 ऊधमसिंहनगर से हैं। इसके अलावा 251 देहरादून, 142 हरिद्वार, 82 टिहरी गढ़वाल, 68 पौड़ी गढ़वाल, 51 चंपावत, 49 रुद्रप्रयाग, 36 नैनीताल, 35 अल्मोड़ा, 32 चमोली, 27 पिथौरागढ़, 23 उत्तरकाशी में सामने आए हैं। वहीं, 789 ठीक हुए हैं, जबकि 12 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 27211 हो गई है। हालांकि इनमें से 18262 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 8500 केस एक्टिव हैं, जबकि अबतक 372 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 77 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
कोरोना संक्रमित कृषि और भूमि संरक्षण अधिकारी की मौत
कोरोना संक्रमित कृ षि और भूमि संरक्षण अधिकारी(लंढौरा) रमेश प्रसाद की मौत हो गई है। वे ऋषिकेश एम्स में भर्ती थे। तीन सितंबर को वह कोरोना संक्रमित पाए गए। तबीयत ठीक नहीं होने के चलते उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया था। ऋषि अधिकारी का आवास रुड़की में है और वह लंढौरा में तैनात थे।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग सरकारी व निजी से 8283 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 7625 निगेटिव आई है। देहरादून जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां सबसे अधिक 248 लोग संक्रमित मिले हैं। आम हो या खास सभी वायरस के संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। नैनीताल में भी 112 और लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए लालकुआं विधायक नवीन दुम्का के बेटे के साथ ही चालक समेत 17 लोगों की रिपोर्ट भी पजिटिव आई है।
राज्य में अब तक 363 की मौत
प्रदेश में कोरोना संक्रमित दस और मरीजों ने दम तोड़ दिया है। इन्हें मिलाकर राज्य मेंं अभी तक 363 मरीजों की मौत हो चुकी है। चौबीस घंटे के अंतराल में तीन मरीजों की मौत दून मेडिकल कलेज चिकित्सालय में हुई है।
427 मरीज डिस्चार्ज
मंगलवार को विभिन्न अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर से 427 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इनमें 138 ऊधमसिंहनगर, 121 हरिद्वार, 108 देहरादून, 21 पौड़ी, 19 अल्मोड़ा, 6-6 उत्तरकाशी व नैनीताल, 5 चमोली व तीन रुद्रप्रयाग से हैं।