देश-विदेश

संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 43 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 89706 नए मामले

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। मंगलवार को संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी आने के बाद बुधवार को फिर 89,706 नए मामले सामने आए। इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 43 लाख 70 हजार से अधिक हो गई है।लेकिन, राहत की बात यह है किबीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। जानकारी के अनुसार अब तक करीब 34 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,115 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 73,890 हो गई है।देश में संक्रमण के मामले बढ़कर43,70,129 हो गए हैं, जिनमें से8,97,394 लोगों का उपचार चल रहा है और33,98,845 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 77़77 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1़69 फीसदी है। वहीं, 20़53 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। देश में कोरोना मृत्यु दर वैश्विक औसत से भी कम है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में आठ सितंबर तक कुल 5,18,04,677 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से मंगलवार को एक दिन में 11,54,549 नमूनों की जांच की गई।
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 1,115 लोगों की मौत हुई है, उनमें से सबसे अधिक 380 लोग महाराष्ट्र से थे। इनके अलावा कर्नाटक के 146, तमिलनाडु के 87, आंध्र प्रदेश के 73, उत्तर प्रदेश के 71, पंजाब के 67, पश्चिम बंगाल के 57, हरियाणा के 25, मध्यप्रदेश के 20, दिल्ली के 19, जम्मू-कश्मीर तथा झारखंड के 14-14, गुजरात, ओडिशा, केरल तथा राजस्थान के 13-13, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी तथा उत्तराखंड के 12-12, गोवा के 11, तेलंगाना के 10, त्रिपुरा के नौ, असम के आठ, हिमाचल प्रदेश के पांच, बिहार तथा चंडीगढ़ के चार-चार, सिक्किम के दो और अरुणाचल प्रदेश तथा मणिपुर के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!