बिग ब्रेकिंग

उत्तराखंड में मिले कोरोना के 94 संक्रमित, एक्टिव केसों की संख्या में भी इजाफा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 94 नये मरीज सामने आए। 52 मरीज ठीक भी हुए। अभी भी राज्य में कोरोना के 930 एक्टिव केस मौजूद हैं। संक्रमण दर 3़71 प्रतिशत पहुंच गई है। रिकवरी दर 95़88 प्रतिशत पहुंच गई है। राज्य में कुल मरीज 98646 हैं। जबकि 94585 ठीक हो चुके हैं। 1706 मरीजों की मौत हो गई है। मंगलवार को भी दो मरीजों की मौत हुई। 12424 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है। मंगलवार को छह केस चमोली, 47 देहरादून, 20 हरिद्वार, आठ नैनीताल, एक रुद्रप्रयाग, दस टिहरी, दो यूएसनगर में केस पाए गए।
देहरादून। कैबिनेट मंत्री डा़ हरक सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे उनके संपर्क में आने वालों की बड़ी राहत मिली है। उधर, विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान फिलहाल अपने घर में आईसोलेट हैं। मुख्यमंत्री तीरथ रावत सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उनके संपर्क में आए मंत्रियों, भाजपा नेताओं व नौकरशाहों में खलबली मच गई थी। हालांकि, सीएम तीरथ पूरी तरह से स्वस्थ हैं और बीजापुर स्थित सेफ हाउस में आईसोलेट के बावजूद वर्चुअल के जरिए सरकारी कामकाज निपटा रहे हैं। पिछले तीन-चार दिन के भीतर उनके संपर्क में कई मंत्री, पार्टी के नेता और नौकरशाह आए थे। कैबिनेट मंत्री डा़ हरक इस दौरान उनके साथ काफी रहे।
हरक खुद आईसोलेट हो गए थे और एहतियात के तौर पर अपना कोरोना टेस्ट कराया। मंगलवार को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे उनके संपर्क में आए लोगों ने राहत की सांस ली है। विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी सीएम तीरथ के साथ काफी समय तक रहे है। एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को आईसोलेट कर दिया था। मुन्ना ने बताया कि अभी उन्हें कोई तकलीफ नहीं है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश आज पूरे दिन दफ्तर में रहे और अफसरों की बैठक ली। एहतियात के तौर पर उन्होंने ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया। उनकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी। केंद्रीय मंत्री डा़ रमेश पोखरियाल निशंक भी सीएम तीरथ के संपर्क में आए थे। उनके जनसंपर्क अधिकारी अजय बिष्ट ने बताया कि कोई दिक्कत महसूस होने पर केंद्रीय मंत्री एक-दो दिन के भीतर टेस्ट कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!