बिग ब्रेकिंग

उत्तराखंड में कोरोना बिस्फोट जारी: 24 घंटे में 9 मौत, मिले रिकार्ड 2220 नए संक्रमित, कोटद्वार जीजीआईसी की तीन शिक्षिकाएं कोरोना संक्रमित, शिक्षिकाओं और छात्राओं में दहशत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना का बिस्फोट जारी है। पिछले 24 घंटे में 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। जबकि 2220 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 2220 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 116244 पहुंच गया है। इधर आज 397 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 99777 मरीज ठीक हो चुके हैं।
गुरुवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2220 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 914 ,हरिद्वार से 613 , नैनीताल जिले से 154, उधमसिंह नगर से 131 ,पौडी से 105, टिहरी से 79, चंपावत से 26, पिथौरागढ़ से 29, अल्मोड़ा 55, बागेश्वर से 15, चमोली से 25 , रुद्रप्रयाग से 49 ,उत्तरकाशी से 23 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।
कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 116244 मरीजों में से 99777 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,2181 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1802 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 12484 है।

-स्कूल दो दिन के लिए बंद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पौड़ी जिले में पिछले 24 घंटे में 69 लोग कोरोना संक्रमित मिलें हैं। गुरूवार को स्थानीय राजकीय कन्या इंटर कालेज की तीन शिक्षिकाओं की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिसके बाद से विद्यालय की शिक्षिकाओं और छात्राओं में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसके अलावा बताया गया कि कई अन्य छात्राओं और शिक्षिकाओं की तबियत खराब है। उपखंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने सूचना पर स्कूल को दो दिन के लिए बंद कर दिया है। 
बेस चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. वागीश काला ने बताया कि राजकीय कन्या इंटर कालेज की तीन शिक्षिकाओं की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। कालेज की प्रधानाचार्य उमा श्रीवास्तव ने बताया कि तीन शिक्षिकाओं के अलावा कई छात्राएं एवं अन्य शिक्षिकाएं भी बीमार है। जिनके सेंपलिंग ले ली गई है, लेकिन अभी तक उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना प्रशासन व उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। उपखंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि तीन शिक्षिकाओं की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद विद्यालय प्रबंधन को दो दिन के लिए विद्यालय बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कोविड 19 के दुगड्डा ब्लॉक प्रभारी डॉ. शैलेंद्र बड़थ्वाल ने बताया कि राजकीय कन्या इंटर कालेज की तीन शिक्षिकाओं में से उन्हें केवल एक ही शिक्षिका के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी है। अन्य शिक्षिकाओं की रिपोर्ट अभी उन्हें नहीं मिल पाई है। इन शिक्षिकाओं की जांच प्राईवेट लैब में कराई गई है।

जनपद में मिले 69 नए कोरोना संक्रमित
पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल में पिछले 24 घंटों में 69 नए कोरोना मरीज आए हैं। यह संख्या जनपद पौड़ी गढ़वाल के लिए चौंका देने वाली है। पिछले 24 घंटों में आए मरीजों में अधिकांश मरीज 17 से 50 वर्ष के बीच है। जिससे लगता है कि कोरोना की दूसरी लहर के शिकार नौजवान अधिक हो रहे हैं। जनपद पौड़ी गढ़वाल में पिछले 24 घंटों में आए 69 मरीजों में से 60 साल से पार मात्र पांच ही लोग है। शेष 64 लोग 17 से 60 के बीच में बताए गए हैं।
वर्तमान में जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोविड मरीजों की संख्या 448 पहुंच गई है। जिनमें से बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में 14, बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में 76, कौड़िया कैंप में 1 तथा गीता भवन स्वर्गाश्रम में 12 मरीज भर्ती है। जबकि कोटद्वार हॉस्पिटल में कोरोना के 100 संदिग्ध मरीज भी भर्ती है। जनपद में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 5571 पहुंच गई है। जिनमें से 5070 को ठीक किया गया है, किंतु इनमें से 53 को नहीं बचाया जा सका है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल में अब तक कोरोना रोकथाम के लिए अभी तक 98011 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। जबकि 4145 को ही दूसरी खुराक दी जा सकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!