वाहन दुर्घटना की मेजिस्टे्रटी जांच के आदेश
चमोली। तहसील चमोली के क्षेत्रान्तर्गत बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी से आगे भनेरपानी के समीप 10 अक्टूबर की सायं को वाहन संख्या यू0के0-07बीएस-6963 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस वाहन में चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे जिनकी मौके पर मृत्यु हो गयी थी। वही दूसरी ओर नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग पर 11 अक्टूबर को जाखणी के दूनाबगड नामक तोक में देहरादून से घाट आ रही वाहन संख्या यू0के0-07टीए-5446 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस वाहन में चालक सहित आठ व्यक्ति सवार थे। जिसमें चालक की दुर्घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। जबकि अन्य सात घायल हुए थे। जिला मजिस्टेऊट स्वाति एस भदौरिया के आदेशों के अनुपालन में इन दोनों वाहन दुर्घटनाओं की मजिस्टे्रटी जाँच उप जिला मजिस्टे्रट चमोली द्वारा की जा रही है।
जाँच अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट चमोली बुशरा अंसारी ने बताया कि इन दोनों वाहन दुघर्टनाओं के संबंध में कोई भी व्यक्ति कोई साक्ष्य या जानकारी रखता हो अथवा दावा प्रस्तुत करना चाहता हो, तो वह व्यक्ति तत्काल सूचना लिखित एवं मौखिक रूप में उनके कार्यालय/न्यायालय चमोली में स्वयं उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करा सकते है।