वन विभाग कॉलोनी में हाथियों ने मचाया उत्पात
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग मुख्यालय परिसर स्थित आवासीय कॉलोनी में बीती शनिवार रात को घुसे हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय की दीवार भी क्षतिग्रस्त कर दी।
शनिवार रात को करीब 11 बजे 15 हाथियों का एक झुंड वन विभाग की आवासीय कॉलोनी में घुस गया और तोड़-फोड़ करने लगा। प्रभाग की एसओजी टीम ने हाथियों के झ़ुंड को खोह नदी की ओर खदेड़ दिया। लेकिन, सुबह करीब चार बजे हाथियों का झुंड वापस कॉलोनी में घुस गया। एक बार फिर महकमे की एसओजी टीम ने मोर्चा संभाला और हाथियों को आवासीय परिसर से बाहर करने में जुट गए। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब छ: बजे हाथी आवासीय परिसर से बाहर निकल पाए। इस दौरान हाथियों ने लैंसडौन वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी आवास परिसर और कालागढ़ टाइगर रिजर्व के टीओ क्वार्टर की एक दीवार गिरा दी। हाथियों ने कालागढ़ टाइगर रिजर्व की आवासीय कालॉनी में भी नुकसान पहुंचाया। वन विभाग की आवासीय कॉलोनी में घुसने से पूर्व हाथियों का झुंड जंगल से होकर लैंसडौन वन प्रभाग की तिलवाढांग चौकी के पास पहुंचा। यहां एक हथिनी ने सागौन का पेड़ उखाड़ विद्युत लाइन के ऊपर गिरा दिया। इससे पहले कि पेड़ में करंट फैलता, तिलवाढांग चौकी में मौजूद वन कर्मी भूपेंद्र रौतेला, अनूप कुमार आदि ने पटाखे फोड़ व सायरन बजाकर झुंड को खतरे से दूर कर दिया।