बिग ब्रेकिंग

उत्तराखण्ड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, रविवार को मिलें सर्वाधिक 239 मामले, 8104 की जांच रिपोर्ट आनी बाकी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस कोविड-19 ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। रविवार को प्रदेश में अब तक के सर्वाधित 239 मामले सामने आये है। जबकि 8104 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
उत्तराखण्ड राज्य कंट्रोल रूम कोविड-19 द्वारा जारी बुलेटिन में प्रदेश में रविवार को 217 मामले सरकारी लैब व 22 मामले प्राईवेट लैब से सामने आये है। इस प्रकार प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या अब तक 4515 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया कि प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामले में से 3116 को ठीक कर दिया गया है तथा 1311 अभी एक्टिव केस है। जबकि 52 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले 29 मई को राज्य में 216 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हरिद्वार में सर्वाधिक 150 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 58 देहरादून, 13 ऊधमसिंह नगर, सात नैनीताल, पांच उत्तरकाशी, चार पौड़ी गढ़वाल, एक-एक मामले चमोली और पौड़ी में सामने आए हैं। वहीं, 35 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। रिकवरी दर भी 69 फीसद पर पहुंच गई है, जबकि जुलाई शुरुआत में ये अस्सी फीसद से ऊपर पहुंच गई थी।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 2505 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 239 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 2573 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4515 हो गया है, जिनमें से 3116 लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान राज्य में 1311 मामले एक्टिव हैं, जबकि 52 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 36 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। आपको बता दें कि अबतक 104118 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। वहीं, 8104 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें एम्स में कार्यरत एक सिक्योरिटी सुपरवाइजर और नर्स भी शामिल हैं। फिलहाल, इस इसको लेकर स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है।

एयरपोर्ट में दो यात्रियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर रविवार को बाहर से आने वाले दो यात्री एयरपोर्ट में जांच करने पर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया है। वहीं, 16 जुलाई को एयरपोर्ट पर आने वाले देहरादून के तीन सेना के जवान भी जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डोईवाला हॉस्पिटल अधीक्षक डॉक्टर केएस भंडारी ने बताया कि इसमें से एक फौजी दुधली और दो फौजी देहरादून के थे। रिपोर्ट आने के बाद दुधली निवासी फौजी को दून हॉस्पिटल भर्ती करा दिया गया, जबकि परिवार के सदस्यों को होम क्वारंटाइन किया गया है। जिस होटल में यह फौजी ठहरे थे उस होटल को एहतियात के तौर पर सील कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!