विहिप ने देवस्थानम बोर्ड भंग करने को बताया सही निर्णय
जयन्त प्रतिनिधि
हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार के देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के निर्णय का विश्व हिंदू परिषद ने सीएम का अभार जताया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की केन्द्रीय प्रबंध समिति एवं प्रन्यासी मंडल बैठक में पारित प्रस्ताव मठ मंदिरों को सभी नियंत्रण से मुक्त किए जाना चाहिए। परिप्रेक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखंड ने सरकार से उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम अधिनियम 2019 को निरस्त कर देवभूमि उत्तराखंड के सभी मठ मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर सामाजिक, धार्मिक व्यक्तियों के द्वारा मठ-मंदिर, तीर्थस्थलों के संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित हो। इस दौरान हिन्दू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन, प्रान्त मंत्री डॉ. विपिन चन्द्र पाण्डे, प्रान्त उपाध्यक्ष दीवान फत्र्याल, प्रान्त सह मंत्री धीरेंद्र शर्मा, कुंवर सिंह नेगी आदि थे।