कुलपति ने छात्रों को बताएं सफलता के मंत्र
नई टिहरी : श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय मुख्यालय बादशाहीथौल में बीसीए के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं से कुलपति प्रो. एनके जोशी ने सीधी बातचीत कर सफलता के मंत्र दिए। कहा कि तकनीकी के दौर में छात्रों को अपडेट रहना बेहद जरूरी है। मंगलवार को कुलपति प्रो. जोशी बीसीए के छात्रों से रूबरू हुए। बीसीए के छात्रों का पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय में शुरू हो चुका है। नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत करते हुए कुलपति प्रो. जोशी ने छात्रों को विश्वविद्यालय का परिचय देते हुए कहा कि बीसीए करने के लिए स्थानीय और पहाड़ के छात्र-छात्राओं को बड़े शहरों की दौड़ लगानी पड़ती थी। किन्तु अब विश्वविद्यालय में बीसीए पाठ्यक्रम संचालित होने के बाद अधिकतर छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय में प्रवेश लेकर अपने भविष्य को स्वर्णिम बनाने का काम करेंगे। बताया कि यह पाठ्यक्रम छात्र-छात्राओं के लिए अत्यन्त ही उपयोगी है, इसमें भविष्य में रोजगार की प्रबल सम्भावना है। (एजेंसी)