मुकुल बने फार्मासिस्ट संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष
चम्पावत। लोहाघाट सब जिला अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट मुकुल राय को संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। संगठन जिलाध्यक्ष विष्णु गिरि गोस्वामी ने बताया कि डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार और प्रदेश महामंत्री आरएस ऐरी की ओर से जारी आदेश में मुकुल राय को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उनके मनोनयन पर सीएमओ ड़क केके अग्रवाल, पीएमएस ड़एचएस ऐरी, एसीएमओ ड़ इंद्रजीत पांडेय व ड़श्वेता खर्कवाल, चिकित्साधीक्षक डज़ुनैद कमर, जिला मंत्री सतीश पांडेय, चीफ फार्मासिस्ट एमसी जोशी, तान सिंह, सुरेश पाटनी, मनोज टम्टा, योगेश कन्नौजिया, नवीन कन्नौजिया, महेश भट्ट, जगदीश कुंवर और भूपेश जोशी समेत तमाम फार्मासिस्टों ने खुशी जताई है।