सुधीर सुंदरियाल को सम्मानित करेगा विचार मंच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच ने समाज सेवी सुधीर सुंदरियाल को उत्तराखंड जननायक सम्मान-2023 देने का निर्णय लिया है। कहा कि सुंदरियाल पिछले कई वर्षों से समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इस दौरान आठ फरवरी को होने वाले मंच के स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई।
रविवार को देवी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में बैठक का आयोजन किया गया। विचार मंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी ने कहा कि आठ फरवरी को मंच का दसवां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी दी गई। कार्यक्रम संयोजक विजय लखेड़ा को बनाया गया है। इस मौके पर मंच के महासचिव जनार्दन प्रसाद ध्यानी, प्रकाश कोठारी, शिव प्रसाद कुकरेती, नरेंद्र सिंह रावत, शंकर दत्त गौड़, गोविंद डंडरियाल, धीरज सिंह, मोहन चंद्र मैंदोला, शिवचरण शर्मा, वीरेंद्र सिंह गुसाई आदि मौजूद रहे।